मुरादाबाद: जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के शक में तीन युवकों को पेड़ से बांधकर पीटने का मामले प्रकाश में आया है। गुरुवार को पुलिस ने पीड़िता एवं उसके तीन परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता के पिता की तरफ से छेड़छाड़ करने वाले तीन मनचलों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फरार अन्य की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में बुधवार को तीन युवकों को छेड़छाड़ करने के शक में गांव वालों ने पेड़ से बांधकर घंटों तक पीटा था। आरोप है कि तीनों युवक आए दिन दूसरे गांव की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते थे। अश्लील फब्तियां कसते थे। शिकायत करने पर पीड़िता के परिजनों ने योजनाबद्ध तरीके से तीनों युवकों को रंगेहाथ पकड़ लिया था। इसके बाद सजा दी थी। माफी मांगने के बाद तीनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया था। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
गुरुवार को छेड़छाड़ के आरोपी इस्लाम निवासी दोलरा मूंढापांडे की मां की तहरीर पर सोमपाल, सतेंद्र, जितेंद्र एवं निशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दूसरी तरफ छेड़छाड़ पीड़िता के पिता की तरफ से इस्लाम, अपशान एवं वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। क्षेत्राधिकारी डॉ. गणेश गुप्ता ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।