खूंटीः कहते हैं भक्ति की कोई सीमा नहीं होती और अगर भक्त कुछ करने की ठान ले तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। ऐसे ही जुनून वाले एक राम भक्त (Ram Mandir) हैं पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के रेहलबेड़ा गांव निवासी 18 वर्षीय युवक विक्की महतो, जो प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए कंधे पर भगवा ध्वज लेकर अपने गांव से पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़े।
जय श्री राम के नारों से गूंज उठा इलाका
दरअसल मंगलवार की सुबह जब BSc का छात्र विक्की महतो तोरपा पहुंचा तो मेन रोड स्थित महावीर मंदिर के पास स्थानीय लोगों ने उसका स्वागत किया। विक्की महतो के तोरपा पहुंचते ही पूरा इलाका जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। अयोध्या के लिए निकले इस युवक का स्थानीय महिला-पुरुषों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
विक्की महतो ने बताया कि युगों के युद्ध के बाद भगवान श्री राम (Ram Mandir) अपनी जन्मभूमि जाने वाले हैं। इसे देखने की आस में कई पीढ़ियां गुजर गईं। अब जब भगवान श्री राम की कृपा से उन्हें यह कार्यक्रम देखने का सौभाग्य मिला है तो वह इसे कैसे छोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन पर राममय होगी रांची, होंगे कई कार्यक्रम
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही मन में तय कर लिया था कि वह मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अपने गांव से पैदल ही अयोध्या जाएंगे। इसी संकल्प के साथ वह चार दिन पहले अपने गांव से अकेले ही पैदल निकल पड़े। उन्होंने बताया कि करीब सात सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा कर वह अयोध्या पहुंचेंगे और भगवान रामलला के दर्शन करेंगे। विक्की महतो सोमवार की रात तोरपा प्रखंड के तपकरा पहुंचे थे। रात्रि विश्राम के बाद वे मंगलवार की सुबह सात बजे तोरपा पहुंचे। तोरपा नगर भवन में जलपान करने के बाद वे खूंटी के लिए रवाना हो गये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)