पलवलः पलवल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । परिजनों के मुताबिक एक लड़की उस पर शादी का दबाव बना रही थी । वह घर छोड़कर उसके पास आई । युवक के परिजनों ने युवती को उसके परिजनों को वापस सौंप दिया ।
आरोप है कि युवती के परिजनों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक गालियां देकर प्रताड़ित किया । इससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली । चांद हट थाने में युवती और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
थाना चांधत के आईओ डीएसपी विजयपाल ने शनिवार को बताया कि गांव रसूलपुर निवासी प्रदीप ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके भाई विनोद की मोनू शर्मा नाम की लड़की से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी । काफी समय से उसका भाई फोन पर युवती से बात कर रहा था । शुक्रवार 28 अप्रैल को उसके भाई विनोद ने उसे फोन कर बताया की युवती उस पर शादी के लिए प्रेशर डाल रही है ।
यह भी पढ़ेंः-जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों से मिले केजरीवाल, की लोगों…
सुबह वह घर से निकलकर उसके पास के गांव चली गई । वह लड़की को वापस घर छोड़ने गया, लेकिन लड़की ने घर लौटने से इनकार कर दिया । उन्होंने किठवाड़ी पुल के नीचे रहने वाले मूसा दिगंबर से विनोद के पास जाने को कहा । दिगंबर ने लड़की के परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया और उसका भाई घर लौट आया । आरोप है कि युवती के परिजनों की धमकी से आहत होकर विनोद ने आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)