Tuesday, March 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयोगी सरकार मई-जून में नागरिकों को मुफ्त में देगी राशन

योगी सरकार मई-जून में नागरिकों को मुफ्त में देगी राशन

लखनऊः कोरोना महामारी के बीच नागरिकों को उत्तर प्रदेश सरकार ने राहत दी है। योगी सरकार पीडीएस के अंतर्गत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारक को मुफ्त में मई और जून महीने का राशन देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ई-पॉश मशीनों से नेशनल राशन पोर्टिबिलिटी की सुविधा के साथ अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा यह राशन भारत सरकार द्वारा एनएफएसए अंतर्गत मई-जून माह के लिए घोषित निःशुल्क राशन के अतिरिक्त होगा। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को तत्काल कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। कोविड की इस विभीषिका के बीच राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक के भरण-पोषण की समुचित व्यवस्था के लिए संकल्पित है।

यह भी पढ़ेंःचिदंबरम ने हर्षवर्धन से पूछा- ‘किसी चीज की कमी नहीं तो…

योगी ने कहा कि चीनी मिलों का संचालन यथावत जारी रहे। गन्ना मूल्य भुगतान की कार्यवाही तेजी से हो रही है। इसकी लगातार समीक्षा की जाए। एक भी किसान का गन्ना मूल्य का बकाया न रहे। चीनी मिलों में सैनिटाइजर का निर्माण तेजी से किया जाए। योगी ने अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांट की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती करने को निर्देश दिए हैं। वहीं, सभी गांवों में क्वारन्टीन सेंटर तैयार किये जाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा सभी जिलों में ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट कराई जा रही है। इस संबंध में शेष 61 जिलों का प्रस्ताव भेज दिया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें