प्रदेश उत्तर प्रदेश राजनीति

योगी सरकार के मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया ‘पागल’, कहा-बरेली या आगरा में करा दें भर्ती

laxmi-narayan-chaudhary इटावाः कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया और कहा कि जब हम रामपुर और आजमगढ़ जीत सकते हैं तो घोसी क्या चीज है। मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को पागल बताते हुए कहा कि बहुत अच्छा होगा अगर उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हें कुछ दिनों के लिए बरेली या आगरा में भर्ती करा दें तो शायद वह ठीक हो जायेंगे। इटावा पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने जसवन्तनगर में गौशाला का निरीक्षण किया। इसके बाद विकास भवन के प्रेरणा सभागार में अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। जब हम रामपुर और आज़मगढ़ जीत सकते हैं तो घोसी क्या चीज़ है। स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा कि बहुत अच्छा होगा अगर उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हें बरेली या आगरा में भर्ती करा दें तो शायद वह ठीक हो जाएंगे। ये भी पढ़ें..गैस सिलेंडर के दामों में कटौती पर CM योगी ने पीएम... कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने के सवाल पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी इस देश के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोकप्रिय नेता हैं। कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है, कोई रोक नहीं है। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए और बिजली समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को बेहतर काम करने का निर्देश दिया। इस दौरान बैठक में सदर विधायक सरिता भदौरिया समेत अन्य जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)