लखनऊः योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को होली का तोहफा देते हुए अहम निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को हर हाल में होली से पूर्व कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जल निगम कर्मचारियों को होली के पूर्व तीन महीने का वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है।
जल निगम लगातार वित्तीय संकट से जूझ रहा है और उसे वेतन, पेंशन देने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बीते पांच महीने से 9,500 जल निगम कर्मियों को वेतन और 15,000 सेवानिवृत कर्मियों को पेंशन नही दिया गया है। जल निगम के कर्मचारियों ने वेतन का भुगतान नहीं होने की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी, जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया।
यह भी पढ़ेंःलावेपोरा हमले में शामिल आतंकियों के दो 2 सहयोगी गिरफ्तार, पुलिस…
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से होली का पर्व शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि होली के दौरान लोगों को शारीरिक दूरी तथा मास्क के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हें कोरोना प्रोटोकाॅल के अनुपालन के प्रति जागरूक किया जाए। होली पर कार्यक्रम आयोजन के लिए समितियां पूर्व अनुमति लें। होली पर साफ-सफाई के साथ-साथ विद्युत और जल की निर्बाध आपूर्ति की जाए। हाई रिस्क वाले लोग होली के आयोजनों में भाग न लें।