खेल Featured दिल्ली

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का भारी हंगामा, बोले-हमें गोली मार दो पर......

 Wrestlers Protest, JantarMantar, नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (wrestlers protest) कर रहे पहलवालों को पुलिस ने हिरासत ले लिया है। ये पहलवान नई संसद के सामने महापंचायत करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने रोक दिया। जिसके बाद पुलिस और पहलवानों के बीच तीखी नोंकझोक हुई। पहलवानों ने पुलिस बैरिकेड को पार कर आगे बढ़ने की कोशिश की जिसके बाद कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद पहलवान केरल हाउस के पास धरने पर बैठ गए। संसद यहां से कुछ ही दूरी पर है। इससे पहले पहलवान दो बेरिकेड्स तोड़ कर यहां तक पहुंचे है। पुलिस ने जब बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को हिरासत में ले लिया तो वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमें गोली मार दो लेकिन आज महापंचायत हो कर रहेगी। ये भी पढ़ें..New Parliament: अंदर से कैसा दिखता है लोकतंत्र का नया मंदिर, भव्य तस्वीरें आईं सामने Wrestlers-Protest-JantarMantar,

आज ही हुआ है नए संसद भवन का उद्घाटन

बता दें कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध (wrestlers protest) में पहलवानों ने आज रविवार को दिल्ली में 'महिला सम्मान महापंचायत' का आह्वान किया है। दरअसल जिस दिन पहलवानों ने महिला महापंचायत आयोजित करने की ऐलान किया उसी दिन संसद के नए भवन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया है। ऐसे में देश भर से सांसद और गणमान्य व्यक्ति संसद भवन परिसर पहुंच चुके हैं। इसके चलते दिल्ली पुलिस ने काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी है और महापंचायत के लिए अनुमति नहीं दी है। 

 भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात

वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि आज महापंचायत जरूर होगी। हमने कल ही इसकी अनुमति के लिए आवेदन किया था। हमें गुमराह किया जा रहा है। पूनिया ने आरोप लगाया था कि पुलिस के अधिकारी बदतमीजी कर रहे हैं। हम अपने स्वाभिमान के लिए लड़ रहे हैं। वे आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन देश में लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। हम प्रशासन से पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हमारे लोगों को रिहा करने की अपील करते हैं। उधर, पहलवानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने भारी मात्रा में फोर्स बुलाई है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने कहा था, दिल्ली पुलिस के पास पुख्ता इंतजाम हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और बैरिकेडिंग भी की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)