spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीAAP के वीडियो पर स्वाति मालीवाल का पलटवार, बोलीं-'सियासी हिटमैन खुद को...

AAP के वीडियो पर स्वाति मालीवाल का पलटवार, बोलीं-‘सियासी हिटमैन खुद को बचाने की कोशिश में लगे’

New Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह सोफे पर बैठी हैं और पुलिस बुलाने की बात कर रही हैं। स्वाति मालीवाल ने वीडियो पर सवाल उठाते हुए इसे ‘पॉलिटिकल हिटमैन’ द्वारा खुद को बचाने की कोशिश बताया है।

सच्चाई एक दिन आएगी समाने-स्वाति मालीवाल

उन्होंने कहा, ”जितना गिर सके गिर जाओ, भगवान सब देख रहा है। एक न एक दिन सच्चाई दुनिया के सामने आ ही जाएगी।” हालांकि, स्वाति के सोशल मीडिया पोस्ट से यह साफ नहीं है कि वह ‘पॉलिटिकल हिटमैन’ किसे कह रही हैं।

यह भी पढ़ें-Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल की शिकायत पर FIR दर्ज, दिल्ली AIIMS में हुआ मेडिकल

वीडियो मुख्यमंत्री आवास के उस दिन का है। इसमें सुरक्षाकर्मी स्वाति मालीवाल को बाहर जाने के लिए कह रहे हैं। दूसरी ओर वह कह रही है कि उसने 112 नंबर पर कॉल किया है। वह पुलिस को बुला रही है। वीडियो कमरे के दरवाजे पर खड़े किसी शख्स ने बनाया था।

पॉलिटिक्ल हिटमैन को लेकर क्या बोलीं स्वाति मालीवाल

वीडियो सामने आने के बाद स्वाति ने ट्वीट किया कि हर बार की तरह इस बार भी ये पॉलिटिकल हिटमैन खुद को बचाने की कोशिश में लग गया है। अपने लोगों से ट्वीट करवाकर और आधे-संदर्भित वीडियो चलाकर वह सोचता है कि वह खुद को यह अपराध करने से बचा लेगा। क्या कोई किसी की पिटाई का वीडियो बनाता है? घर और कमरे के अंदर के सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें