देश Featured फोटो दिल्ली

New Parliament: अंदर से कैसा दिखता है लोकतंत्र का नया मंदिर, भव्य तस्वीरें आईं सामने

new-parliament
new-parliament-pic नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) सुबह नए संसद भवन (new parliament) का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान से नए भवन में पवित्र राजदंड ‘सेंगोल’ को स्थापित किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत हवन-पूजा से हुई। पूजा में प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बैठे थे। त्रिकोण के आकार में बनाए गए आकर्षक नए संसद भवन की सुंदरता ने लोगों का दिल जीत लिया है। new Parliament House इसके साथ नए संसद भवन की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में नए संसद भवन की भव्यता का अंदाजा लगाया है जा सकता है। त्रिकोण के आकर में बनाई गई नई संसद भवन की भव्यता ने लोगों का दिल जीत लिया हैं। नए भवन की सामने आई तस्वीरों में प्रवेश द्वार , एरियल व्यू और लोकसभा व राज्यसभा के अंदर का नजारा देखा जा सकता हैं। ये भी पढ़ें..New Parliament: नए संसद भवन के आकार को लेकर RJD ने किया विवादित ट्वीट, ताबूत से की तुलना new Parliament House नए भवन में देश की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र, एक पुस्तकालय और पर्याप्त पार्किंग स्थान बनाया गया हैं।  new parliament building inauguration for pm modi इस नए संसद भवन की सबसे अच्छी खासियत यह है कि लोकसभा को मोर की थीम जबकि राज्यसभा को कमल की थीम पर निर्माण किया गया हैं। त्रिकोण के आकार में बनाए गए आकर्षक नए संसद भवन की सुंदरता ने लोगों का दिल जीत लिया है।  new parliament building inauguration for pm modi

नए संसद भवन की ये है खासियत

बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। इसका निर्माण कार्य टाटा प्रोजक्ट्स लिमिटेड के द्वारा किया गया हैं। संसद का नवनिर्मित भवन जहां एक ओर भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं एवं संवैधानिक मूल्यों को और अधिक समृद्ध करने का कार्य करेगा, वहीं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भवन में सदस्यों को अपने कार्यों को और बेहतर तरीके से निष्पादित करने में सहायता मिलेगी। संसद के नए भवन में लोकसभा में 888 जबकि राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठक की व्यवस्था की गई है। जबकि वर्तमान में संसद भवन में लोकसभा में अधिकतम 550 जबकि राज्यसभा में 250 सांसदों के ही बैठने की व्यवस्था है।भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए नए संसद भवन का निर्माण किया गया है। संसद की नई इमारत का निर्माण कार्य दो साल पहले शुरू हुआ था। नए संसद भवन (New Parliament ) का शिलान्यास पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को किया था। संसद के नवनिर्मित भवन को रिकॉर्ड समय में गुणवत्ता के साथ पूरा किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)