Sports

दिल्ली कैपिटल्स लगातार दूसरी बार WPL के फाइनल में पहुंची, गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से दी शिकस्त

wpl 2024 playoffs schedule

WPL 2024 Playoffs Schedule, नई दिल्लीः अरुण जेटली स्‍टेडियम में बुधवार को खेले गए महिला प्रीमियर लीग (WPL) के आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को सात विकेट से रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि दिल्ली पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी, लेकिन सीधे फाइनल में पहुंचने की उनकी कोशिश नेट रन रेट के कारण रुकी हुई थी। अब इस जीत के साथ ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

 दिल्ली ने 13 ओवर में ही दर्ज की जीत

 बता दें कि लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो टीम के लिए गलत साबित हुआ। गुजरात जायंट्स टीम एक अच्छी बल्लेबाजी पिच पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन ही बना सकी। वहीं जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।

 शैफाली ने खेली 71 रनों की तूफानी पारी

 दिल्ली कैपिटल्स की जीत में लगभग सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा। पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के लिए मैरिजेन कप्प , मीनू मणि और शिखा पांडे ने दो-दो विकेट लिए। जबकि जेस जोनासेन ने एक विकेट झटका। वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो शैफाली वर्मा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। शैफाली ने सिर्फ 37 गेंदों पर 71 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े। शैफाली को जेमिमा रोड्रिग्स का भी अच्छा साथ मिला। शैफाली की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें..WPL 2024: आरसीबी ने मुंबई को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह, इस खिलाड़ी ने 6 विकेट लेकर रचा इतिहास 

 17 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

 इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब बचे हुए एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में दिल्ली भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर वहीं समाप्त हो जाएगा। बता दें कि वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)