खेल Featured

World Cup 2023: गांगुली ने वर्ल्ड कप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये चार टीमें

Sourav Ganguly World Cup 2023: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (saurabh ganguly) ने आईसीसी वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। दादा ने कहा कि 5 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में मेजबान भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के क्वालिफिकेशन के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच प्रशंसकों को ईडन गार्डन्स मैदान पर दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच देखने को मिल सकता है।

दादा ने कहा- न्यूजीलैंड-पाकिस्तान को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता

बता दें कि अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह अपना मैच कोलकाता में ही खेलेगा। गांगुली ने आगे कहा कि मेरी पसंद के मुताबिक भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। इस तरह सेमीफाइनल की दौड़ के लिए कुल 4 टीमें बताई गईं। गांगुली ने यह भी कहा कि इस बार विश्व कप (World Cup 2023) भारत में होने के कारण टीम पर थोड़ा दबाव हो सकता है। क्योंकि आने वाली सभी टीमें अच्छी मानसिक स्थिति में हैं। तो भारतीय टीम पर भी दबाव होगा। ये भी पढ़ें..रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों के किराए में मिलेगी 25 प्रतिशत तक छूट !

रोहित पर होगा दवाब

गांगुली (saurabh ganguly) ने कहा कि आप पर हमेशा दबाव रहता है। जब वह खेलते थे तब भी उन पर दबाव रहता था। दबाव कोई समस्या नहीं है। रोहित ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे। हालांकि उन पर भी दबाव होगा। लेकिन मुझे यकीन है कि वह इससे निकलने का कोई रास्ता निकाल लेंगे।' जब राहुल द्रविड़ खेलते थे तो उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव हमेशा रहता था। अब वह मुख्य कोच हैं तो उन पर टीम के प्रदर्शन का दबाव होगा। हम कभी-कभी महत्वपूर्ण मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।' मुझे लगता है कि यह कोई मानसिक दबाव नहीं है।' सभी मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं और मुझे यकीन है कि इस बार हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।' वर्ल्ड कप की कुल 10 टीमेंः भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका,श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड हैं जो 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत की मेजबानी में खेलती नजर आयेगी। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)