IND vs ENG, World Cup 2023- लखनऊः विश्व कप 2023 में विजयरथ पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मैच के बाद दो दिन का आराम मिला। भारतीय टीम अब अपने अगले मिशन की ओर बढ़ गई है। 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच की तैयारी में भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार की शाम जमकर पसीना बहाया। टीम ने सबसे पहले स्टेडियम में जमकर वॉर्मअप किया। इसके बाद मैदान पर नेट प्रैक्टिस की। विराट कोहली, आर.अश्विन, कुलदीप यादव के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल को फुटबॉल की तरह खेला।
टीम इंडिया ने जमकर किया अभ्यास
इसके साथ ही कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों को बाउंड्री पर कैचिंग का अभ्यास कराया। कुलदीप यादव को लगातार अभ्यास कराया गया। इस दौरान कोच द्रविड़ ने भी पिच का भी निरीक्षण किया। खिलाड़ियों की नेट प्रैक्टिस के दौरान एक खास बात देखने को मिली कि गेंदबाज़ जसप्रित बुमरा भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी बल्लेबाजी का अभ्यास कराना चाहती है।
ये भी पढ़ें..AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड को 309 रनों से रौंदा
खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करता देख दर्शकों के खिले चेहरे
बता दें कि लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करता देखकर दर्शकों में उमंग है। शुक्रवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने के लिए बड़ी संख्या क्रिकेट प्रेमी पहुंचे। भारतीय क्रिकेट टीम से मुकाबला करने के लिए इंग्लैंड की टीम भी शुक्रवार को पहुंचेंगी और देर शाम के बाद प्रैक्टिस करते हुए दिखेगी।
पिछला मैच में खराब बल्लेबाजी के कारण इंग्लैंड की टीम अपने बल्लेबाजों को भरपूर प्रैक्टिस कराना चाहती है। भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और मीडिया को भी नेट पर प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों को दूर से कवर करने के लिए कहा गया था। भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में अब तक अपने पांच मैचों में शानदार जीत दर्ज कर चुकी है और लखनऊ में भी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी एंट्री सुनिश्चित करना चाहेगी।
भारत को इकाना में दक्षिण अफ्रीका से मिली थी हार
भारतीय क्रिकेट टीम ने इकाना स्टेडियम में अब तक केवल एक मैच खेला है, जो पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट टीम हार का गम भुलाकर इस बार विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी। उधर टीम इंडिया से मुकाबला करने के लिए इंग्लैंड की टीम भी शुक्रवार यानी आज पहुंचेगी और देर शाम अभ्यास करती नजर आएगी। पिछले मैच में खराब बल्लेबाजी के कारण इंग्लैंड की टीम अपने बल्लेबाजों को पूरी प्रैक्टिस देना चाहती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)