सिलहटः श्रीलंका और पाकिस्तान बीच गुरुवार को महिला एशिया कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंकाई महिला टीम ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 1 रन से हराकर महिला एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना 15 अक्टूबर को भारत से होगा। इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें..नन्हें राहुल के घर पहुंचे मुख्यमंत्री, परिजनों ने मदद करने को जताया आभार
123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को मुनिबा अली और सिदरा अमीन ने तेज शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 3 ओवर में 31 रन जोड़े। चौथे ओवर में मुनिबा रन आउट हो गईं। उन्होंने 10 गेदों में तीन चौकों की बदौलत 18 रन बनाए। हालांकि इसके बाज अमीन भी 9 रन बनाकर 47 के कुल स्कोर पर इनोका रानाविरा का शिकार बनीं। यहां से पाकिस्तान की रन गति धीमी होती चली गई। हालांकि कप्तान बिस्माह महरूफ और निदा दार ने जरूर पाकिस्तान के लिए संघर्ष किया, लेकिन दोनों ने धीमी गति से बल्लेबाजी की, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। महरूफ ने 41 गेंदों में 42 और निदा दार ने 26 गेंदों में 26 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 121 रन ही बना सकी।
श्रीलंका की तरफ से इनोका रानाविरा ने 17 रन देकर 2 विकेट और सुगंदिका कुमारी व काविशा दिलहारी ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम ने हर्षिता मादावी (35) अनुष्का संजीवनी (26), नीलाक्षी डिसिल्वा (14) और हसिनी परेरा (13) की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नाशरा संधू ने 3 और ऐमान अनवर, निदा दार वव सादिया इकबाल ने 1-1 विकेट लिया। महिला एशिया कप का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसमें श्रीलंका का सामना 6 बार के चैम्पियन भारत से होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)