Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमBihar: पति ने दोस्त के साथ मिलकर की विवाहिता की गला दबाकर...

Bihar: पति ने दोस्त के साथ मिलकर की विवाहिता की गला दबाकर हत्या

गया: गया शहर के चंदौती थाना अंतर्गत दाराचक गांव में एक विवाहिता की हत्या (murder) उसके ही मायके में पति और उसके दोस्त ने गला दबाकर कर दी। बुधवार की रात दाराचक गांव निवासी महेंद्र यादव की 22 वर्षीय पुत्री की गला दबाकर हत्या उसके पति विपिन कुमार यादव ने अपने दोस्त रोहित कुमार के साथ मिलकर कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों घर से भागने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन परिजनों ने गांव वालों के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

ये भी पढ़ें..कश्मीरी हिंदुओं की टारगेट किलिंग पर सरकार गंभीर, उपराज्यपाल के साथ…

चंदौती थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस स्वीटी शेरावत दल बल के साथ दाराचक गांव पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नीतू कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया। मृतका की चाची कोसमी देवी ने बताया बुधवार की बीती रात नीतू का पति विपिन कुमार यादव अपने एक दोस्त रोहित के साथ नशे की हालत में घर आया था। खाना खाकर अपने दोस्त को छत पर सोने भेज दिया। देर रात उसे कमरे में बुलाकर दोनों ने मिलकर नीतू की गला दबाकर हत्या (murder) कर शव को दरवाजे पर रख कर भागने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच परिजन जाग गए और गांव वालों के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया।

मृतका के पिता महेंद्र यादव ने बताया उन्होंने अपनी बेटी नीतू कुमारी की शादी बीते वर्ष 2021 में चाकंद थाना अंतर्गत बहादुर बीघा के रहने वाले देवनंदन यादव के बेटे विपिन कुमार यादव के साथ धूमधाम से की थी। दहेज़ भी औकात अनुसार दिया था, लेकिन ससुराल वाले बराबर दहेज की मांग कर रहे थे। इसी कारण बीती रात मेरे घर पहुंच कर मेरी बेटी की हत्या (murder) कर दी। चंदौती थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है। दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, दोनों को जेल भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें