Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमखौफनाक ! महिला ने सो रहे पति की हत्याकर तीन बच्‍चों को...

खौफनाक ! महिला ने सो रहे पति की हत्याकर तीन बच्‍चों को कुएं में फेंका, गिरफ्तार

रायपुरः छत्‍तीसगढ़ के पेंड्रा ज‍िले में एक द‍िल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक महिला ने रव‍िवार रात को गहरी नींद में सो रहे अपने पति की टंगिया मारकर हत्या कर दी है। इसके बाद आरोपि‍त महिला ने 3 बच्चों को हत्या की नीयत से कुएं में फेंक दिया। हलांकि, गांव वालों ने तीनों बच्‍चों को बचा ल‍िया है। साथ ही मह‍िला को पकड़कर पुल‍िस के हवाले कर द‍िया है।

आमाडाण्ड पंचायत के डोंगराटोला में रव‍िवार-सोमवार की रात गहरी नींद में सो रहे पत‍ि को मह‍िला ने टंग‍िया से वार कर हमेशा के लिए सुला द‍िया, उसके बाद अपने तीनों बच्‍चों को कुएं में ले जाकर फेंक द‍िया। बच्‍चों के शोर-शराबा सुनकर जुटी भीड़ ने कुएं में कूदकर तीनों बच्चों की जान बचा ली है। हैरतअंगेज वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने कुएं में कूदकर खुदकुशी की भी कोशिश की, हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

पुल‍िस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, अनुरूप सिंह पैकरा अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बीती रात सो रहा था। जब सभी गहरी नींद में सो गए तो द‍िमाकी रूप से अस्‍वस्‍थ चल रही पत्‍नी व‍िद्या ने टंग‍िया से पत‍ि अनुरूप सिंह पैकरा की हत्‍या कर दी, उसके बाद अपने तीनों बच्‍चों को कुएं में फेंक द‍िया।

यह भी पढ़ेंः-‘धूम 4’ में दीपिका बनेंगी स्टाइलिश चोरनी, इस दिन से शुरू हो सकती है शूटिंग

आसपास के लोगों को जैसे ही कुएं से बच्चों की आवाज आई, बिना किसी देरी के रस्सी की मदद से सभी को कुएं से बाहर निकाला और 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां पर तीनों बच्चे ईशा पैकरा (3 ), कृति पैकरा (डेढ़ साल) और तनु पैकरा की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। मामले में पेंड्रा पुलिस ने विद्या पैकरा को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें