Bahraich Wolf Terror : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों Wolf का आतंक जारी है। वहीं वन विभाग ने तीन भेड़ियों को पहले से ही पकड़ लिया था। इसके बाद अब टीम ने चौथे भेड़िये को भी कैद में ले लिया है। बता दें, अब तक कुल चार भेड़िए पकड़े जा चुके है जिनमें से दो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, अभी भी दो भेड़िए खुले धूम रहे हैं।
घरों में लगवाए गए दरवाजे
इसके पहले बुधवार को वन मंत्री के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि, जिन घरों में दरवाजे नहीं हैं, वहां दरवाजे लगवाए जा रहे हैं। इसके लिए CSR समेत अन्य फंड की तरफ से पैसा भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही गांवों में रात के समय में गश्ती कर आमजन व महिलाओं को भी जागरूक किया जा रहा है।
पांच लोगों की हुई मौत
मुख्य वन संरक्षक लखनऊ रेणु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, भेड़िये ग्रामीणों पर लगातार हमले कर रहे हैं जिससे पांच लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। वहीं दो मौतें संदिग्ध बताई जा रही हैं जिनकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। लगातार एक के बाद एक मौत होने से लोगों में दहशत का माहौल है। यहां तक की लोग घरों से बाहर न निकलने पर मजबूर हैं।
#WATCH बहराइच, उत्तर प्रदेश: रेणु सिंह (मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र) ने कहा, "बहुत दिनों से यहां भेड़ियों का आतंक था…आज हमने एक भेड़िये को पकड़ लिया है…हम उसे जू में ट्रांसफर करेंगे…अभी तक 4 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं। अभी 2 भेड़िये बचे हैं, जिनको पकड़ने की तैयारी की जा… pic.twitter.com/nrjThqmDKK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024
इन चार जगहों पर दिखा भेड़िया
जानकारी देते हुए लेखपाल प्रभात अवस्थी ने बताया कि, मंगलवार रात ग्राम पंचायत बरूही, ग्राम पंचायत मकरंदा रायपुर के मजरा चौहानपुरवा, दिवानपुरवा व रायपुर नहर के किनारे इब्राहिम की आरा मशीन पर भेड़िया देखे जाने की सूचना मिली।
चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती
जानकारी देते हुए डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि, गांवों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है।साथ ही गांव में पीएसी भी लगा दी गई है। प्रशासन अपनी तरफ से भेड़िए को पकड़ने की कोशिश में जुटा है। उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही भेड़िए को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Mainpuri News : मैनपुरी में बड़ा हादसा, भरभरा कर गिरी मकान की छत, तीन महिलाओं की मौत
सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना
भेड़िया (Wolf) प्रभावित गांवों के ग्रामीणों से बातचीत के दौरान वन मंत्री ने बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि सरकार, शासन व प्रशासन पीड़ितों के साथ है। पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। वन मंत्री ने कहा कि, सीएम के निर्देश पर मैं खुद जिला भ्रमण पर आया हूं।
भेड़िये ने 9 लोगों को बनाया शिकार
गौरतलब है कि, बहराइच के महसी इलाके में पिछले 45 दिनों से आदमखोर भेड़ियों के झुंड ने 8 बच्चों समेत 9 लोगों को अपना शिकार बनाया है। वहीं भेड़ियों के आतंक से जिले के करीब 30 गावों के लोगों में दहशत का माहौल है यहां तक की लोग अपने घरों से निकलने के लिए भी मजबूर हैं। जिलें में भेड़ियों के आतंक से निपटने के लिए वन विभाग की 15 टीमें लगी हुई हैं।