Home उत्तर प्रदेश Mainpuri News : मैनपुरी में बड़ा हादसा, भरभरा कर गिरी मकान की...

Mainpuri News : मैनपुरी में बड़ा हादसा, भरभरा कर गिरी मकान की छत, तीन महिलाओं की मौत

mainpuri-news

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में गुरुवार सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, घटना थाना बिछवां क्षेत्र के अंजनी विरायमपुर गांव की है। बता दें, मकान के मलबे में दबने से मरने वाली महिलाओं की गई है, और सभी की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है।

रेस्क्यू कर शवों को निकाला बाहर   

राहत और बचाव कार्यों के लिए प्रशासन की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और मलबे से इन महिलाओं के शवों को बाहर निकाला। वहीं जिलीधिकारी राम जी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, सुबह लगभग 8 बजे से मैनपुरी में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कच्चे मकान ढह गया और इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई। हालांकि, हादसे के बाद राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है।

Mainpuri News: बारिश ने किया आम जनजीवन को प्रभावित 

गौरतलब है कि, राज्य में कई इलाकों में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। जिसके वजह से कई सड़के भी बंद हो गई है। लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दे रहा है और प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

ये भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से मचा हाहाकार, अब तक 28 की मौत, 11 जिलों में रेड अलर्ट

एडीएम ने कहा कि, प्रारंभिक जांच के अनुसार मकान के गिरने की वजह बारिश ही प्रतीत हो रही है, लेकिन इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल, राहत कार्य जारी है और प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में जनहानि को कम करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। वहीं मैनपुरी और आस-पास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, और कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। प्रशासन और स्थानीय राहत टीमें प्रभावित लोगों की सहायता कर, स्थिति की निगरानी कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की और समस्याएं उत्पन्न न हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version