Home बिहार BPSC Exam : अभ्यर्थियों ने एनएच जाम कर दर्ज कराया विरोध, बंद...

BPSC Exam : अभ्यर्थियों ने एनएच जाम कर दर्ज कराया विरोध, बंद का आह्वान

bpsc-exam-candidates-protest-by-blocking-nh

सहरसाः BPSC 70वीं परीक्षा रद्द करने की अभ्यर्थियों की मांग को लेकर छात्र युवा शक्ति सहरसा के कार्यकर्ताओं ने एनएच-107 को शांतिपूर्ण तरीके से जाम कर विरोध जताया। जाप के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि हमारा स्पष्ट मानना ​​है कि BPSC की दोबारा परीक्षा होनी चाहिए। BPSC छात्रों के लिए मैं लाठी-गोली खाने को तैयार हूं। सदन से लेकर सड़क तक हमारे नेता पप्पू यादव BPSC छात्रों के लिए लड़ रहे हैं।

BPSC Exam : उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग

BPSC पुनर्परीक्षा को लेकर मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। हमारी मांग है कि बिहार से पेपर लीक बंद हो। युवा शक्ति और पप्पू यादव बच्चों के भविष्य के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। मालूम हो कि पूर्णिया सांसद राजेश रंजन और पप्पू यादव ने बीएससी छात्रों के समर्थन में बिहार बंद का आह्वान किया था, जिसके तहत पूरे बिहार में छात्रों ने सड़क जाम कर बिहार बंद का समर्थन किया। मौके पर जिला छात्र जाप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के बैजनाथपुर चौक पर सड़क जाम कर छात्र हित में आवाज बुलंद की। राज्य सरकार से छात्र हित में दोषी लोगों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गयी। इस अवसर पर युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष कपिल देव व अन्य मौजूद थे।

BPSC Exam : पप्पू यादव के बंद का दिखा असर

70वीं BPSC परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव द्वारा आहूत बिहार बंद का पूर्णिया में व्यापक असर दिखा। सांसद के समर्थकों ने शहर के प्रमुख स्थानों जैसे पूर्णिया जंक्शन, आरएन साह चौक, एनएच 31 हरदा बाजार व जीरो माइल पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा राष्ट्रीय राजमार्ग व रेल मार्ग को जाम कर दिया। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शन में स्थानीय BPSC अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि सुबह नौ बजे से ही बंद को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य मांग अभ्यर्थियों के हित में 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करना है।

यह भी पढ़ेंः-चीन में HMPV का कहर, जानिए भारत के लिए कितना खतरनाक

गौरतलब है कि सांसद पप्पू यादव ने 3 जनवरी को बिहार के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों और रेलवे लाइनों को जाम करने का आह्वान किया था और राज्य के सभी छात्रों से बंद में सहयोग करने की अपील की थी। प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और शहर के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version