Home दिल्ली चीन में HMPV का कहर, जानिए भारत के लिए कितना खतरनाक

चीन में HMPV का कहर, जानिए भारत के लिए कितना खतरनाक

hmpv-wreaks-havoc-in-china-know-how-dangerous-india

नई दिल्लीः चीन में सांस की बीमारी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी की खबरों के बीच स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में HMPV वायरस तेजी से फैल रहा है। चीन में फैल रहा HMPV वायरस फ्लू और कोविड-19 के लक्षणों से मेल खाता है। इस पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी इस वायरस पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

किस उम्र के लोगो को HMPV से खतरा

शुक्रवार को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के तेजी से फैलने की खबरों पर मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि कुछ रिपोर्ट्स चल रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि चीन में मेटान्यूमो वायरस तेजी से फैल रहा है। हमें ऐसा नहीं लगता क्योंकि मेटान्यूमो वायरस एक सांस संबंधी वायरस है जो सर्दी-जुकाम जैसी बीमारी के लक्षण देता है। कुछ लोगों को थोड़ी दिक्कत होती है, जिसमें बुजुर्ग और एक साल से कम उम्र के बच्चे शामिल हैं।

ज्यादा दवाओं की भी जरूरत नहीं

लेकिन यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है, इसलिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। सर्दियों के महीनों में सांस संबंधी समस्याएं बहुत आम हैं। उन्होंने कहा कि देश के सभी अस्पताल किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर आदि सभी उपलब्ध हैं। वायरल बीमारियों के इलाज के लिए ज्यादा दवाओं की जरूरत नहीं होती।

यह भी पढ़ेंः-गोपालगंज में CM Nitish Kumar देंगे 72 योजनाओं की सौगात

उन्होंने कहा कि ICMR डेटाबेस के अनुसार इस सर्दी में सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है। कोई असामान्य वृद्धि नहीं देखी गई है। इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इन दिनों फ्लू जैसे वायरस आम हैं। अस्पताल इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version