उत्तर प्रदेश Featured

टेक्नोलॉजी का उपयोग कर साल 2025 से पहले उत्तर प्रदेश को बनाएंगे टीबी मुक्तः सीएम योगी

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) पर पूरी तरह नियंत्रण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2025 तक का लक्ष्य तय किया है। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में टीबी मरीजों की संख्या कम हुई है। समयबद्ध ढंग से उपचार की व्यवस्था इस बीमारी से मुक्त करा सकती है। टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए वर्ष 2025 से पहले उत्तर प्रदेश को टीबी मुक्त बनाएंगे और प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने में सफल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व क्षय रोग दिवस पर सीतापुर में कार्यक्रमों का शुभारम्भ एवं 21 ड्रग वेयर हाउस के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्व क्षय रोग दिवस, पूरी दुनिया में टीबी से ग्रसित बच्चों और नागरिकों को इससे मुक्त कराने के अभियान को एक नई गति देने का दिवस है। इस बीमारी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। बल्कि इलाज के लिए शासन की योजनाओं से उसे जोड़ना चाहिए। इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार व्यापक पैमाने पर संसाधन उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1882 में पहली बार टीबी के विषाणु की पहचान हुई थी। इतने वर्षों बाद भी अब तक हम दुनिया को इस रोग से मुक्त नहीं करा पाए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लक्ष्य रखा है कि वर्ष 2030 तक दुनिया को इस बीमारी से मुक्त कराया जाए।

यह भी पढ़ेंःमिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हुए कोविड पाॅजिटिव, घर पर खुद को...

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने सुनिश्चित किया है कि टीबी के चिह्नित प्रत्येक मरीज को किट उपलब्ध करवाने के साथ 500 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे, जिससे मरीज पौष्टिक आहार ले सके। जब तक व्यक्ति टीबी से मुक्त नहीं हो जाता, यह राहत जारी रहेगी। प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा समय पर उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश के 21 जनपदों में औषधियों के भंडारण एवं रख-रखाव के लिए ड्रग वेयर हाउस का शिलान्यास हुआ है। मुख्यमंत्री ने 21 जिलों में बनने वाले ड्रग वेयर हाउस का शिलान्यास किया। इनमें बुलन्दशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, बलिया, बलरामपुर, मऊ, चित्रकूट, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, सम्भल, बस्ती, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, औरैया, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी व शाहजहांपुर जनपद शामिल हैं। विद्याज्ञान विद्यालय, सुरैचा ब्लॉक कसमंडा में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 451 ट्रूनेट मशीनों का लोकार्पण भी किया। इसके अलावा गोरखपुर व मेरठ में स्थापित एलपीए लैब का उद्घाटन किया गया। वहीं जनपदों में स्थापित 25 डिजिटल एक्सरे मशीन का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने डिजिटल तरीके से गोरखपुर में रीजनल आरटीपीएमयू का शुभारम्भ भी किया।