मथुराः गोविन्द नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और पुलिस को आत्महत्या कह कर गुमराह कर रही थी। इस हत्याकांड को एसपी सिटी और सीओ सिटी ने गंभीरता लिया और आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी को सोमवार को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया।
पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कस्बे में 3 मई को हीरा सैनी के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या की पुष्टि हुई। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई। वहीं हीरा सैनी की पत्नी इस आत्महत्या बता रही थी।
यह भी पढे़ंः-बंगाल: 4.24 करोड़ रुपये के 52 सोने के बिस्कुट समेत दो…
एसपी सिटी और सीओ सिटी के नेतृत्व में थाना गोविंद नगर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए इस पूरी घटना का अनावरण किया। एसएसपी ने बताया कि जब हीरा सैनी की पत्नी ने इसे खुदकुशी बताया, उसी समय पुलिस को महिला पर शक हो गया था। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। तब हीरा की पत्नी ने बताया कि वह अपने पति और बच्चे के साथ किराए पर मकान लेकर रहती थी।
इस दौरान उसका मकान मालिक गौरव के साथ प्रेम संबंध हो गया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। इस बात की जानकारी होने पर हीरा ने इसका विरोध किया। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा। तभी उसने सुनियोजित तरीके से प्रेमी गौरव के साथ मिलकर दुपट्टे से पति की गला घोंटकर हत्या कर दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)