Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशप्रेम प्रसंग में बाधक पति को प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने...

प्रेम प्रसंग में बाधक पति को प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा मौत के घाट

murdur-in-mathura

मथुराः गोविन्द नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और पुलिस को आत्महत्या कह कर गुमराह कर रही थी। इस हत्याकांड को एसपी सिटी और सीओ सिटी ने गंभीरता लिया और आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी को सोमवार को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया।

पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कस्बे में 3 मई को हीरा सैनी के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या की पुष्टि हुई। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई। वहीं हीरा सैनी की पत्नी इस आत्महत्या बता रही थी।

यह भी पढे़ंः-बंगाल: 4.24 करोड़ रुपये के 52 सोने के बिस्कुट समेत दो…

एसपी सिटी और सीओ सिटी के नेतृत्व में थाना गोविंद नगर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए इस पूरी घटना का अनावरण किया। एसएसपी ने बताया कि जब हीरा सैनी की पत्नी ने इसे खुदकुशी बताया, उसी समय पुलिस को महिला पर शक हो गया था। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। तब हीरा की पत्नी ने बताया कि वह अपने पति और बच्चे के साथ किराए पर मकान लेकर रहती थी।

इस दौरान उसका मकान मालिक गौरव के साथ प्रेम संबंध हो गया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। इस बात की जानकारी होने पर हीरा ने इसका विरोध किया। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा। तभी उसने सुनियोजित तरीके से प्रेमी गौरव के साथ मिलकर दुपट्टे से पति की गला घोंटकर हत्या कर दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें