बंगाल: 4.24 करोड़ रुपये के 52 सोने के बिस्कुट समेत दो तस्कर चढ़े, BSF ने की कार्रवाई

0
3

कोलकाता: पश्चिम बंगाल से सटे भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के पास से करीब 4.24 करोड़ रुपए के 52 बिस्कुट बरामद किए गए है।

बीएसएफ ने सोमवार शाम को बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर उत्तरी 24 परगना जिले की 145वीं वाहिनी आईसीपी पेट्रापोल के जवानों ने बस चालक और उसके हेल्पर को सोने के 52 बिस्कुट समेत पकड़ लिया। जब्त सोने के बिस्कुट का वजन करीब 6,950 ग्राम है और जिसकी कीमत 4 करोड़ 23 लाख 64 हजार 882 रुपये है।

दरअसल, ड्यूटी पर तैनात ICP पेट्रापोल के जवानों को पुख्ता सूचना मिली थी कि रॉयल फ्रेंडशिप इंटरनेशनल पैसेंजर बस से बांग्लादेश से भारत में सोने की तस्करी होने वाली है. यह यात्री बस अगरतला से ढाका होते हुए कोलकाता आती है। आज खबर पाकर जब बस आईसीपी पेट्रापोल पहुंची तो जवानों ने बस को तलाशी के लिए रोक लिया और जांच के लिए BSF के सुरक्षा जांच चौकी पर ले आए।

यह भी पढ़ें-मणिपुर हिसां की आग में सुलग रहे मणिपुर में फंसे राजस्थान के कई छात्र, CM गहलोत ने कहा सभी सुरक्षित पहुंचेंगे घर

इसके बाद बीएसएफ की सर्च टीम ने बस की सघन तलाशी ली तो उसके फ्यूल टैंक के पास खोखले पाइप में सोने के 52 बिस्किट मिले। जवानों ने तुरंत बस चालक और उसके हेल्पर को मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गए तस्करों की पहचान मुस्तफा (ड्राइवर) और मतूर रहमान अकांडा (हेल्पर)। ये दोनों तस्कर बांग्लादेश के रहने वाले हैं। पकड़े गए तस्करों को जब्त सोने के बिस्कुट समेत डीआरआई कोलकाता को सौंप दिया गया है। जवानों की सफलता पर खुशी जताते हुए बीएसएफ महानिदेशक ने आईसीपी पेट्रापोल के अपने दौरे के दौरान उनके लिए नकद इनाम की घोषणा की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)