Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशबजट से पहले Shivraj Singh ने मांगे सुझाव, इस पर की चर्चा

बजट से पहले Shivraj Singh ने मांगे सुझाव, इस पर की चर्चा

नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज कृषि भवन, नई दिल्ली में हितधारकों के साथ विस्तृत बजट पूर्व विचार-विमर्श किया। इस दौरान किसानों के साथ-साथ कृषि उद्यमियों, कृषि से जुड़े विभिन्न संगठनों, कृषक उत्पादक संघों और अन्य हितधारकों ने विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम प्राप्त सभी सुझावों का गंभीरता से अध्ययन करेंगे और वित्त मंत्री को अवगत कराएंगे। साथ ही शिवराज सिंह ने कहा कि हम कृषि क्षेत्र से जुड़े सभी पक्षों से संवाद करते रहेंगे।

पुरानी योजनाओं की हो रही समीक्षाः Shivraj Singh

बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भी आंतरिक स्तर पर गहन अध्ययन कर रहा है, ताकि बजट के संबंध में अपने प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को जल्द दिए जा सकें। चौहान ने कहा कि विभिन्न पुरानी योजनाओं की भी समीक्षा की जा रही है। किसानों और अन्य संस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न हितधारकों द्वारा आज दिए गए सुझाव महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इन लोगों को खेत में काम करते हुए अनुभव प्राप्त होता है, जो खेती-किसानी के हित में उपयोगी होता है। इन लोगों से कृषि क्षेत्र में मूल्य संवर्धन, कृषि उपज के निर्यातकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने, कृषि अनुसंधान का विस्तार करने, कृषि आदानों के मूल्य और गुणवत्ता पर नियंत्रण, किसानों को नुकसान न हो आदि के संबंध में अनेक सुझाव प्राप्त हुए हैं।

Shivraj Singh: विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी से हुई चर्चा

केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा विकसित विभिन्न फसलों की 109 नई किस्मों को देश को समर्पित किया है, इसी प्रकार किसानों के हित में और क्या किया जा सकता है, इस पर अध्ययन किया जा रहा है। चौहान ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान मध्यप्रदेश में किसान पंचायत जैसे आयोजन कर सुझाव लिए गए, जिसका लाभ कृषि और किसानों को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Jalaun News : सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए खोले जाएंगे जन औषधि केंद्र

बैठक में केन्द्रीय कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी सहित मंत्रालय और आईसीएआर के वरिष्ठ अधिकारी तथा नाबार्ड, सीआईआई, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स, एसोचैम, भारतीय स्टेट बैंक, सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें