अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही कराई थी पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

0
39

झाबुआः जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सातेर गांव में नाले के पास दो दिन पहले हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस अंधे कत्ल को मृतक की पत्नी ने ही अंजाम दिया था। उसने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी के साथ कथित रूप से अपने पति को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से उसकी षड्यंत्रपूर्वक हत्या कराई। मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से एक को रिमांड पर लेकर शेष को जेल भेज दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनन्द सिंह वास्कले एवं पेटलावद थाना प्रभारी संजय रावत ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी सुनीता ने दो दिन पहले प्राथमिकी दर्ज़ कराई गई थी। उसने बताया कि 30 मार्च की रात उसके पति कमलेश (28) पुत्र रामा भूरिया निवासी मुल्थानिया बाहर खाट पर सो रहे थे। अगले दिन सुबह उसका पति बाहर नहीं था। उसकी मोटर सायकल भी वहां पर नहीं थी। आसपास तलाश करने पर कहीं कोई पता नहीं लगा। ढूंढते-ढूंढते खवासा रोड़ पर आ रहे थे तो ग्राम सातेर में बामनिया-खवासा रोड़ किनारे कमलेश बेसुध पड़ा था। उसकी मोटर सायकल गिरी पड़ी थी। कमलेश के सिर से खून निकल रहा था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। मामला संदेहास्पद लग रहा था। फोरेंसिक साइंस एक्सपर्ट डॉ. आरएस मुजाल्दा व टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसमें पता चला कि मृतक के गले पर निशान व सिर पर आयी चोट किसी औजार/पत्थर की लग रही थी। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया तो एक तरफ एक रस्सी भी पड़ी हुई थी। पुलिस टीम को शक हुआ कि यह मामला दुर्घटना का न होकर हत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कमलेश की मृत्यु गला दबाने से दम घुटने के कारण होना लेख किया गयाा।

पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। हत्या के खुलासे हेतु अपने विश्वसनीय मुखबीरों को लगाकर तथा आसपास के क्षेत्र में बारीकी से सर्चिंग की गई एवं परिवार के सदस्यों के विस्तृत कथन लिये गये। घटनास्थल पर पुलिस टीम को एक व्यक्ति बबलू के हाव-भाव संदिग्ध लग रहे थे। पुलिस टीम को बबलू पर शक पहले से ही हो गया था। बबलू कमलेश के घर आया-जाया करता था। बार-बार आने से कमलेश की पत्नी सुनीता से उसकी अच्छी दोस्ती हो गयी थी। पुलिस का शुरुआती शक और पुख्ता होने पर पुलिस टीम ने बबलू को पुलिस गिरफ्त में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया।

बबलू ने पुलिस को बताया कि उसका मृतक कमलेश की पत्नी सुनीता के साथ अवैध संबंध था, जिस कारण बबलू व सुनीता मिलकर कमलेश को अपने रास्ते से हटाना चाहते थे। इसके लिए बबलू ने अपने दोस्तों सुरसिंह व कैलाश के साथ मिलकर कमलेश को योजनाबद्ध तरीके से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर उन्होंने मिलकर कमलेश को उसकी मोटर सायकल पर बीच में बैठाकर ग्राम सातेर बामनिया-खवासा रोड़ किनारे पर ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सामग्री जब्त कर चार आरोपित बबलू (35) पुत्र मडिया भूरिया, सुरसिंह (35) पुत्र जीवणा भूरिया दोनों निवासी मुल्थानिया, कैलाश (22) पुत्र थावरिया डामोर निवासी काजलिया और सुनीता पति कमलेश भूरिया निवासी मुल्थानिया को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि भारतीय दण्ड विधान की धारा 302, 201, 212,और 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। मुख्य आरोपित बबलू को पुलिस रिमांड पर लिया गया है, और शेष तीनों आरोपितों को जेल भेजा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)