मुंबई: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे (western railways) द्वारा ट्रेन संख्या 09013/09014 उधना-बनारस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन विशेष किराए पर मौजूदा संरचना, ठहराव एवं समय के साथ चलेगी।
पश्चिम रेलवे (western railways) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, ट्रेन संख्या 09013 उधना-बनारस सुपरफास्ट स्पेशल के फेरे को 10 मई से 31 मई तक विस्तारित कर दिया गया है। इसी तरह ट्रेन नंबर 09014 बनारस-उधना सुपरफास्ट स्पेशल के फेरे को 11 मई से 1 जून तक विस्तारित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..सही तरह से बाइक चलाने की नसीहत देना छात्र को पड़…
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, बियावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 2 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच हैं।
ट्रेन संख्या 09013 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 4 मई, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और संरचना की जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)