Featured

हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा पर लहराई गई बंदूक, TMC ने वीडियो जारी कर लगाया BJP पर आरोप

west bengal Howrah Ram Navami Gun waved TMC video alleging BJP
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को हावड़ा जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान भाजपा पर बंदूकें लहराने का आरोप लगाते हुए दो वीडियो जारी किए। वीडियो को पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, महुआ मैत्रा और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने ट्वीट किया है। तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी इस संबंध में एक ट्वीट किया है। हालांकि, बीजेपी ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि वीडियो तृणमूल की साजिश थी। इसे संपादित किया गया है। राज्य प्रशासन ने पहले रामनवमी के जुलूस और हथियारों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी। तृणमूल की तरफ से भी इसका विरोध हुआ। गुरुवार को शोभा यात्रा को लेकर बवाल की घटनाओं से राजनीतिक तनाव भी पैदा हो गया है। इसी बीच यह वीडियो जारी किया गया है। तृणमूल का दावा है कि यह वीडियो बंगाल का है। वीडियो में पीले रंग का कुर्ता पहने एक युवक दाहिने हाथ में रिवाल्वर लिए सड़क पर नाचता नजर आ रहा है। वहीं एक अन्य शख्स सिर पर जींस, हरी टी-शर्ट और केसरिया फेटी पहने एक हाथ में रिवाल्वर लिए नजर आ रहा है। यह भी पढ़ें-IPS Transfer: यूपी में पांच वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी का आरोप है कि जुलूस ने दो समुदायों के लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काया। अभिषेक ने यह भी आरोप लगाया कि सांप्रदायिक आंदोलन कर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की गई। उधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि रामनवमी के मौके पर प्रदेश भर में कई जुलूस निकाले गए हैं। इसमें न केवल भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं, बल्कि कई आम लोग भी अनायास ही जुड़ गए हैं। मुझे लगता है कि तृणमूल ने ही किसी को रिवाल्वर लेकर भेजा और उसकी तस्वीर ली। उन्हें पता होना चाहिए कि बीजेपी को इस तरह बदनाम नहीं किया जा सकता। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)