बंगाल

Bengal: रानीगंज में कोयला खदान धंसने से 3 की मौत, चार लापता, हादसे पर शुरु हुई सियासत

mine-collapse-in-Raniganj कोलकाताः पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा हो गया। यहां पश्चिम बर्दवान जिले के रानीगंज इलाके में एक खुली कोयला खदान (mine collapse in Raniganj) में जमीन धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लापता हो गए। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह घटना रानीगंज में ईसीएल की नारायणकुरी खदान में हुई। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के उपायुक्त (मध्य) एस.एस.कुलदीप के अनुसार, खदान के नीचे से तीन शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। आसनसोल (दक्षिण) से स्थानीय भाजपा विधायक और फैशन डिजाइनर से नेता बनी अग्निमित्रा पॉल, जो बुधवार देर रात से घटनास्थल पर थीं, ने आज सुबह मीडिया को बताया कि क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के एक वर्ग और ईसीएल के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर की जा रही अवैध खनन और कोयला तस्करी, त्रासदी का कारण है। ये भी पढ़ें..केंद्र की तर्ज पर जल्द बनेगा स्वतंत्र अनुसूचित जनजाति आयोग, सीएम शिंदे ने दी मंजूरी

हादसे पर शुरु हुई सियासत

पॉल ने कहा, इलाके में बेहद गरीबी है। रोजगार की कोई गुंजाइश नहीं है। इसलिए, क्षेत्र के गरीब लोगों का एक वर्ग कोयला तस्करी और अवैध खनन रैकेट में शामिल हो रहा है। वे न्यूनतम सावधानियों के बिना खदानों में प्रवेश करते हैं। इन इलाकों में ऐसी चीजें काफी आम हैं। उन्होंने स्थानीय पुलिस पर मौतों का सही आंकड़ा नहीं देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हमारी जानकारी के अनुसार, खदान के अंदर चार और शव हैं। लेकिन जब तक आखिरी शव बरामद नहीं हो जाता, मैं यहां से नहीं जाऊंगी।" वहीं तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने पॉल पर देह की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, घटना दुखद है। अब हमारा कर्तव्य है कि हम सबसे पहले पीड़ित परिवार के साथ खड़े हों।' यह शवों पर राजनीति करने का समय नहीं है, जैसा कि भाजपा नेता अक्सर करते हैं। हालांकि इस मामले में ईसीएल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)