देश Featured

देश में एक बार फिर मौसम बदलेगा करवट, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

नई दिल्लीः देश के विभिन्न राज्यों में अगले 24 घंटों में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। एक तरफ जहां महाराष्ट्र में बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ गयी है। वहीं यहां एक बार फिर तेज बारिश की संभावना जतायी जा रही है। इसके साथ ही देश के कई राज्यों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होगी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 29 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। आईएमडी के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मंगलवार को उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में मंगलवार तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के साथ व्यापक रूप से बारिश जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंःBYJU’S ने 600 मिलियन डॉलर में सिंगापुर स्थित ग्रेट लर्निंग का किया अधिग्रहण

अगले तीन दिनों के दौरान कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग जगह भारी बारिश होने का अनुमान है और 29 जुलाई से इस क्षेत्र में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में मंगलवार से तेज बारिश और अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।