Motihari : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू परिवार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू यादव को बेटा नहीं हो रहा था, सिर्फ बेटी ही हो रही थी, इसलिए उन्होंने 9-9 बच्चों को जन्म दिया। दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोतिहारी लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के पक्ष में सीएम नीतीश कुमार केसरिया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर हुए नीतीश
इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर कोई 9-9 बच्चे को जन्म क्यों देता है? उनको कोई बेटा नहीं हो रहा था, सिर्फ बेटी हो रही थी, इसलिए उन्होंने 9-9 बच्चों को जन्म दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि उनके खिलाफ कितने मामले लंबित हैं। वहीं इतने दिनों तक सत्ता में रहने के बावजूद हम पर कोई आरोप नहीं लगा। इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि ये सभी कांग्रेसी क्या कहेंगे, हमने जातीय जनगणना करायी है।
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Elections: यूपी में इन 14 सीटों पर जंग, देखिए किसकी कैसी है स्थिति
मीडिया पर भी साधा निशाना
उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ विपक्ष की खबरें चलाते हैं, थोड़ा हमारी ओर भी ध्यान दीजिए। राधा मोहन सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, संजय झा, जनक राम, विजय चौधरी भी मौजूद रहे। जनसभा में सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के साथ-साथ बिहार में भी सुशासन की सरकार है। यही वजह है कि लालू यादव की बेटी विदेश से टूरिस्ट बनकर बिहार आई हैं और चुनाव लड़ रही हैं।