Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डडायबिटीज सहित इन बीमारियों का इलाज होगा सस्ता, 41 दवाओं के मूल्य...

डायबिटीज सहित इन बीमारियों का इलाज होगा सस्ता, 41 दवाओं के मूल्य में हुई कमी

New Delhi : सरकार की तरफ से मधुमेह, हृदय रोग और लिवर से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली 41 दवाओं और छह फॉर्मूलेशन की कीमतों में कमी कर दी गई है। दवाओं के मूल्यों में कमी होने से ज्यादातर मधुमेह के मरीज  ( Diabetes Patients) और  हृदय रोग से संबंधित मरीजों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

NPPA द्वारा सस्ती की जाएंगी दवाएं 

बता दें, अब फार्मास्यूटिकल्स विभाग और राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल्स  मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) के द्वारा सस्ती की जाएंगी। एक जारी अधिसूचना के अनुसार, एंटासिड, मल्टीविटामिन और एंटीबायोटिक्स उन दवाओं में से हैं जिनकी कीमतों में कमी होगी। सभी फार्मा कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि, वो विभिन्न दवाओं के कम कीमत की जानकारी तत्काल प्रभाव से डीलरों और स्टॉकिस्टों को दें।

ये भी पढ़ें: Paytm ने लॉन्च किया ‘Paytm Travel Carnival’, फ्लाइट, ट्रेन और बसों पर मिलेगी छूट!

sugar-ke-mareej

भारत में सबसे ज्यादा शूगर के मरीज 

साथ ही (NPPA)की 143वीं बैठक में ये निर्णय लिया गया ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि, आवश्यक दवाओं की कीमतें जनता के लिए सस्ती रहें। बता दें, भारत में 10 करोड़ से ज्यादा शूगर के मरीज ( Diabetes Patients) है, जिन्हें दवा की कीमत में कटौती से लाभ होने की उम्मीद है। बता दें, पिछले महीने, फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने 1 अप्रैल से प्रभावी, 923 अनुसूचित दवा फॉर्मूलेशन के लिए अपनी वार्षिक संशोधित कीमतें और 65 फॉर्मूलेशन के लिए संशोधित खुदरा कीमतें जारी की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)   
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें