लखनऊः उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में बादल छाये हुए हैं। उमड़ते-घुमड़ते बादलों को देखकर ऐसा आभास हो रहा है जैसे यह वैशाख नहीं सावन माह चल रहा हो। अप्रैल के शुरूआत में यूपी में तेज धूप के चलते तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। वहीं कुछ दिनों से मौसम के मिजाज में थोड़ी नरमी आयी है। शनिवार सुबह तो तेज धूप निकली। लेकिन दोपहर बाद अचानक घने बादलों ने पूरे आकाश में अपनी आगोश में ले लिया और तेज हवाएं चलने से पारा अचानक लुढ़क गया। जिससे गर्मी से परेशान हो चुके लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। मौसम में यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले चार से पांच दिनों तक मौसम में बदलाव होने के कोई आसार नहीं है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जनपदों में गरज-चमक के बाद बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। कहीं-कहीं तेज आंधी भी आ सकती है। ईरान-इराक से शुरू होकर अफगानिस्तान से होते हुए पाकिस्तान तक पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ को चक्रवातीय हवाओं का साथ मिलने से यूपी के लगभग सभी जनपदों में मौसम का मिजाज बदल गया।
ये भी पढ़ें..Mann Ki Baat : 100वें एपिसोड पर आज जारी होगा सौ…
देश के अधिकांश राज्यों में बारिश और तेज हवाओं को दौर जारी है। यूपी के लगभग सभी जनपदों में पारा 40 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। गर्मियों के मौसम में बेहद गर्म रहने वाले झांसी जनपद में भी तापमान 31 डिग्री तक पहुंच गया है। जिससे वहां के लोगों को राहत मिली है। शनिवार को यूपी के कई जनपदों जैसे कानपुर, हरदोई, लखीमपुर, झांसी में कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। राजधानी लखनऊ में भी तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया है। लखनऊ में अगले दो दिनों में तापमान 30 डिग्री से भी नीचे जाने की संभावना जतायी गयी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)