पंजाब

75वें स्वतंत्रता दिवस पर वाघा बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान ने एक दूसरे को भेंट की मिठायां..

अमृतसरः पाकिस्तान के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। इस माैके पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के कई अधिकारी व जवान मौजूद थे।बता दें कि दोनों बीएसएफ और पाक रेंजर्स की ओर से विभिन्‍न अवसरों पर एक-दूसरे को मिठाई देने की परंपरा है।

ये भी पढ़ें..14 अगस्त का इतिहास : आज ही के दिन छलनी हुआ भारत मां का सीना, देश के हुए थे दो टुकड़े…

सबह दस बजे खुले दोनों सीमाओं के गेट

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब पौने दस बजे जीरो लाइन पर दोनों सीमाओं का गेट खोला गया और फिर स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक मुलाकात हुई। दरअसल पाकस्तानी रेंजर्स ने आज सुबह बीएसएफ के अधिकारियों से संपर्क किया और अपने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुशी जाहिर करने और मिठाई देने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी इजाजत दे दी। इस मौके पर भारत और पाक सुरक्षा बलों के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। BSF कमांडेंट जसबीर सिंह का कहना है कि कल भारत भी इसी तरह की रस्म की अदाएगी करेगा और पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट करेगा।

पाकिस्तन एक दिन पहले मानता है स्वतंत्रता दिवस-

गौरतलब है कि अटारी-वाघा बॉर्डर पर शांति के संदेश के मद्देनजर कई त्यौहारों के मौके पर मिठाइयों का अदान-प्रदान किया जाता है। बता दें कि 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश राज से आजादी मिली और इस तरह दो नए राष्ट्रों का निर्माण हुआ, एक भारत और दूसरा पाकिस्तान। दोनों देश एक साथ आजाद हुए लेकिन पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है जबकि भारत 15 अगस्त को। दरअसल पाकिस्तान को 14 अगस्त के दिन आजादी मिलने के पीछे एक और कारण यह भी था कि उस दिन रमजान का 27वां दिन था, जो कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक काफी पाक दिन माना जाता है।

ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)