राजस्थान

जब माइक खराब होने के बाद भी वसुंधरा राजे ने जारी रखा अपना भाषण, हर तरफ हो रही चर्चा

blog_image_6623bac67e30a

जयपुरः भीड़ खचाखच भरी थी। लोग सुनने के लिए उत्सुक थे और सुन रहे थे, लेकिन तभी माइक खराब हो गया, लेकिन स्पीकर ने अपना भाषण जारी रखा और श्रोता भी अपनी जगह से नहीं हिले। ये सब हुआ शनिवार को वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje ) के साथ।

लोकसभा चुनाव के बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे पार्टी प्रत्याशी राजा दुष्यन्त सिंह के पक्ष में बारां में चुनावी सभा कर रही थीं। भीड़ खचाखच भरी थी। संबोधन के दौरान वसुंधरा जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत करा रही थीं और दुष्यंत के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही थीं, लेकिन तभी उनका माइक खराब हो गया।

माइक खराब होने के बाद भी दिया भाषण

कार्यक्रम समन्वयकों ने माइक ठीक कराने के लिए फोन किया, लेकिन माइक ठीक नहीं हो सका। अब सबके मन में सवाल था कि वह अपना पता कैसे बताएंगी? सभी ने सोचा कि शायद वह यहां से चली जाएगी, लेकिन नहीं, ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने अपना संबोधन धाराप्रवाह जारी रखा।

खास बात यह रही कि माइक खराब होने के बावजूद भाषण देते समय न तो वसुंधरा की लय प्रभावित हुई और न ही उनकी मुखरता। बैठक में मौजूद सभी लोग काफी प्रभावित हुए। उनके संबोधन के दौरान लोगों ने कई बार तालियां बजाकर उनसे अपनी सहमति जताई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)