वेल्डिंग बेल्ट से टकराई वंदे भारत ट्रेन, टला बड़ा हादसा

17
vande-bharat-train-collides

Morena : भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली को जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को मुरैना के पास बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई। वंदे भारत एक्सप्रेस मुरैना रेलवे स्टेशन मुरैना के पास वेल्डिंग बेल्ट से टकरा गई। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ। इस घटना के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 40 मिनट तक मुरैना स्टेशन के पास खड़ी रही। इस दौरान यात्री परेशान रहे।

सुबह 10 बजे हुआ हादसा

हादसा बुधवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। ट्रेन अपने तय समय सुबह 5:40 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और झांसी, ग्वालियर होते हुए करीब 10.10 बजे मुरैना रेलवे स्टेशन पहुंची, तभी उसकी टक्कर वेल्डिंग बेल्ट से हो गई। टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और ट्रेन रुक गई। इस धमाके से ट्रेन में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें-Lucknow: सेवानिवृत्त IAS अधिकारी की पत्नी की हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार

40 मिनट रूकी ट्रेन

घटना की सूचना मिलते ही मुरैना स्टेशन पर मौजूद रेलवे के अधिकारी, पुलिस और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए तकनीकी कर्मचारियों ने हर उस जगह की जांच की जहां उन्हें कुछ गड़बड़ी का संदेह था। इसके चलते ट्रेन को 40 मिनट तक उस जगह पर रोका गया। जब तकनीकी कर्मचारियों को संतुष्टि हो गई तब ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।