Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशVande Bharat Express: गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत पर फ‍िर...

Vande Bharat Express: गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत पर फ‍िर पथराव, कई शीशे टूटे

vande-bharat-express-train

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं थम नहीं रही है। इस बार असामाजिक तत्वों ने यूपी के बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास पथराव की घटना को अंजाम दिया है। यह चौथी बार है गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है। इससे कई खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर एक टीम गठित की गई है, जो पथराव करने वाले की तलाश कर रही है। टीम को गोरखपुर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..Monsoon Session: 137 दिन बाद संसद पहुंचे राहुल गांधी, INDIA गठबंधन के सांसदों ने किया जोरदार स्वागत

सफेदाबाद रेलवे स्टेशन पर दिया गया घटना को अंजाम

आरपीएफ ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे सफेदाबाद रेलवे स्टेशन की है। स्टेशन से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंका गया है। लखनऊ पहुंचने के बाद RPF एस्कॉर्ट टीम ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोच संख्या सी-2 की सीट संख्या तीन व चार के पास की खिड़की का शीशा टूटा हुआ है। सुरक्षा एवं परिचालन अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

फिलहाल आरपीएफ ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम डॉ. मनीष थपलियाल ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन को अराजक तत्व लगातार निशाना बना रहे हैं। लखनऊ से गोरखपुर जा रही ट्रेन पर उपद्रवियों ने चौथी बार पथराव किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें