Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशवैक्सीनेशन अभियान पर लग सकता है ग्रहण, राज्यों के पास नहीं है...

वैक्सीनेशन अभियान पर लग सकता है ग्रहण, राज्यों के पास नहीं है पर्याप्त स्टॉक

नई दिल्लीः एक मई से पूरे देश में 18 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका दिया जाना है। इसके लिए आज शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया जाएगा। एक मई से वैक्सीनेशन अभियान को रफ्तार देने की बात तो कही जा रही है, लेकिन राज्यों के पास पर्याप्त वैक्सीन न होने की वजह से इस इस मिशन पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। वैक्सीन की कमी के चलते सभी जगह वैक्सीनेशन हो पाना मुश्किल है, लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि राज्यों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जा चुकी है। नए चरण को लेकर केंद्र सरकार का कहना है कि केंद्र द्वारा 15.65 करोड़ वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करावाई गई हैं अभी भी केंद्रशासित प्रदेशों के पास 1 करोड़ वैक्सीन बची हैं, साथ ही अगले तीन दिनों में 80 लाख डोज और पहुंच रही हैं।

केंद्र ने लिखी राज्यों को चिट्ठी

वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है जिसमें वैक्सीन स्टॉक को लेकर निर्देश दिया गया है। केंद्र ने चिट्ठी में कहा कि वैक्सीन स्टॉक का इस्तेमाल ऐसे किया जाए कि 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीन नई सप्लाई मिल सके, केंद्र ने कहा कि निर्माताओं की ओर से आधी सप्लाई केंद्र को दी जाएगी, जिससे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन होगा जो कि अभी तक हो रहा था।

इन राज्यों ने उठाया वैक्सीन कमी का मुद्दा

वैक्सीन की कमी का मुद्दा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा सहित कई अन्य प्रदेशों ने उठाया है। वहीं कुछ जगहों पर वैक्सीनेशन रोकना पड़ा। वैक्सीनेशन के नए चरण को लेकर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि हमारे राज्य में 18-45 की उम्र के बीच कुल 3.25 करोड़ लोग हैं, ऐसे में सात करोड़ वैक्सीन डोज की जरूरत है। हमारी सरकार अभी तक 3.75 करोड़ वैक्सीन बुक कर चुके हैं, लेकिन सीरम इंस्टीट्यूट का कहना है कि वो 15 मई से पहले नहीं दे सकते हैं। ऐसे में हम वैक्सीनेशन कैसे शुरू करें।

यह भी पढे़ंः-साल 2022 में 11 प्रतिशत बढ़ सकती है भारत की जीडीपी, देखें रिपोर्ट

1 मई से शुरु होगा वैक्सीनेशन का महाभियान

उल्लेखनीय है कि अभी तक भारत में करीब 15 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं, हर दिन औसतन 30 लाख डोज़ लगाई जा रही हैं। लेकिन एक मई से इसकी रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है। 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोग अब वैक्सीन लगवा पाएंगे। इसके लिए आज शाम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें