Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डHaryana News : तिहाड़ में बंद गैंगस्टर के घर मे NIA का...

Haryana News : तिहाड़ में बंद गैंगस्टर के घर मे NIA का छापा

Haryana News : तिहाड़ जेल में बंद बदमाश जींद की रामबीर कॉलोनी निवासी नीरज बुआना गैंग के सदस्य दिनेश उर्फ पापा के आवास पर बुधवार की सुबह एनआईए की टीम ने रेड की। टीम द्वारा पूरे घर के आसपास तैनाती की और बदमाश के घर पर सर्च अभियान चलाया हुआ है। एनआईए की टीम की इस छापेमारी से आसपास क्षेत्र में चर्चाओं का दौर गर्म है।

बदमाश के घर पर छापेमारी में जुटी NIA की टीम  

हालांकि, बदमाश तिहाड़ जेल में पिछले 10 सालों से बंद है और वह अपने आवास पर भी नहीं आया है। एनआईए की टीम किस सिलसिले में जांच कर रही है, इसका खुलासा भी अभी तक नहीं हो पाया है। फिलहाल एनआईए की टीम का सर्च अभियान जारी है। रामवीर कॉलोनी निवासी दिनेश उर्फ पापा हत्या, शस्त्र अधिनियम सहित कई अन्य गंभीर मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है और वह नीरज बुआना गैंग का सदस्य है। एनआईए की टीम बुधवार अल सुबह 4:30 बजे दिनेश के घर पर पहुंची और उसके आवास को चारों तरफ से घेर कर अंदर सर्च अभियान चलाया जो अभी तक जारी है।

ये भी पढ़ें: PM Modi सहित इन दिग्गजों ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Haryana News : लंबे समय तक जारी रहा सर्च अभियान  

बता दें, दिनेश के पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। जबकि उसका भाई जॉनी स्पेन में रहता है। कुछ दिन पहले ही वह यहां आया था और चार दिन पहले ही वह स्पेन वापस चला गया था। जबकि दिनेश का छोटा भाई दीपेश परचून की दुकान चलाता है और अपनी मां बाला देवी के साथ रहता है। एनआईए की टीम दिनेश उर्फ पापा के आवास पर किस सिलसिले में सर्च अभियान चलाए हुए है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पूरी कार्रवाई को छुपा कर रखा गया है। फिलहाल एनआईए टीम का सर्च अभियान जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें