Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJaunpur News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो पशु तस्करों को लगी...

Jaunpur News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो पशु तस्करों को लगी गोली

Jaunpur News : पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पशु तस्करो के पैर में लगातार गोली मारी जा रही है। इस क्रम में मंगलवार देर रात जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज मोड़ के पास में जफराबाद और लाइन बाजार थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने शातिर गौतस्कर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है । मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी है । आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से तमंचा-कारतूस और चोरी की मोटर साइकिल व 12,200 नगद बरामद किया गया है।

थानाध्यक्षय ने दी जानकारी    

थानाध्यक्षय जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि, हम अपने हमराहियों के साथ हौज के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी लाइन बाजार थानाध्यक्षय सतीश सिंह से बातचीत के दौरान सूचना मिली कि भैस व बकरी चोरी करने वाला गिरोह मोटर साइकिल से क्षेत्र में घूम कर रेकी कर रहे है। किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। कई घटनाओ को अंजाम दे चुके है। तभी जौनपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे। बैजाबाद के पास लाइन बाजार पुलिस को घेराबंदी करने के लिए कहा गया। बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया। बदमाश तमंचे से पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के लिये जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशो के पैर में गोली लग गईं और दोनों वही पर गिर गए।

ये भी पढ़ें: एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, सैफई के 5 चिकित्सकों की मौत

Jaunpur News : बदमाशों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज   

बता दें, आनन-फानन में दोनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायरिंग में साहिल पुत्र मुस्तकीम निवासी सरवरपुर थाना खेतासराय व मो दानिश पुत्र असलम निवासी भुड़कुड़हा थाना खेतासराय को गोली लगी। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जिले के कई थानों में पशु क्रूरता और गौ हत्या निवारण आदि धाराओं के तहत पहले से ही 8 मामले दर्ज हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें