Home उत्तराखंड पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार धूमधाम से निकाली गई भगवान...

पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा मसूरी के श्री सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर पिक्चर पैलेस गांधी चौक पहुंची। शोभायात्रा के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान भक्तों ने शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। हरे रामा हरे कृष्णा की जयकारों के साथ पर्यटन नगरी भक्तिमय हो गई। यात्रा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के उड़ीसा से आए श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा के दौरान भजन कीर्तन कर श्रद्धालुओं को थिरकने पर विवश कर दिया।

ये भी पढ़ें..उदयपुर हत्‍याकांडः NIA को सौंपा गया कन्हैया लाल मर्डर केस, राजस्थान में धारा 144 लागू

रथ यात्रा का आयोजन प्रतीकात्मक रूप से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में किया गया। सबसे पहले मंदिर में विराजमान श्री जगन्नाथ भगवान की परिवार सहित पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद मंदिर परिसर में फूलों इत्यादि से सजे सिंहासन पर श्री जगन्नाथ, सुदर्शन जी फिर प्रभु बलभद्र व माता सुभद्रा को सिंहासन पर विराजमान किया गया। इसके बाद रथयात्रा के सारथियों व श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा की। यात्रा मसूरी गांधी चौक के लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में ही संपन्न हुई। जहां पर भगवान श्री जगन्नाथ की माता महालक्ष्मी की सभी श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। हल्दी से मिले चावल बरसाए गए।

इस अवसर पर मधुबन आश्रम ऋषिकेश के संत परमानंद दास ने बताया आज ही के दिन भगवान जगन्नाथ के मंदिर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। आज ही के दिन मसूरी में भी शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो कि मसूरी वासियों के लिए एक गर्व की बात है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version