Home उत्तराखंड पेंशनर जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, मौके पर किया समस्याओं का...

पेंशनर जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, मौके पर किया समस्याओं का निस्तारण

gopeshwar-news

Gopeshwar News : कोषागार विभाग चमोली की ओर से शुक्रवार को महाविद्यालय कर्णप्रयाग में एक दिवसीय पेंशनर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के दो सौ से अधिक पारिवारिक पेंशनरों और उनके पारिवारिक सदस्यों की ओर से प्रतिभाग किया गया।

पारिवारिक पेंशन संबंधी जानकारी दी गयी  

बता दें, इस दौरान सत्यापन के एससी,डीएसलसी और ऑनलाइन एप के माध्यम से घर बैठे जीवित प्रमाण पत्र भरने,आईएफएमएस के माध्यम से अपनी पेंशन/पारिवारिक पेंशन संबंधी जानकारी दी गयी। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना एसजीएचएस,गोल्डन कार्ड योजना के लाभों के अन्तर्गत अधिकृत निजी चिकित्सालयों के बारे में बताया गया।

ये भी पढ़ें: बटलर पैलेस में स्टूडेंट्स के लिए बनेगा बुक कैफे, देखें क्या है पूरी योजना

Gopeshwar News: शिकायतों का किया गया निस्तारण 

साथ ही इस दौरान रूकता शिविर में पेंशनरों की ओर से दर्ज शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों को संबंधित कार्यालय और विभाग को भेजा गया। वहीं मौके पर पेंशनर शिविर के मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां,कोषाधिकारी पंकज श्रीवास्तव, उपकोषाधिकारी कर्णप्रयाग राधे श्यामपाल,उपकोषाधिकारी देवाल महिपाल सिंह गडिया आदि मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version