Home उत्तराखंड Nanital News : छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर छात्रों ने किया जोरदार...

Nanital News : छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन

nanital-news

Nanital News : कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर छात्रों ने रदार प्रदर्शन किया। इससे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छात्रों के हंगामे के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन को मजबूरन कॉलेज का मुख्य गेट बंद करना पड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति का घेराव किया और सरकार तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को दिया आश्वासन 

बता दें, छात्रों का कहना है कि,विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि आगामी 25 अक्टूबर तक छात्रसंघ चुनाव संपन्न करा दिए जाएंगे लेकिन अब तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। छात्रों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से देरी के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि,यदि जल्द ही छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Bhopal News : केंद्रीय मंत्री गडकरी और सीएम यादव भोपाल में करेंगे दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ

Nanital News: परिसर में शांति बनाए रखने के लिए किए गए इंतजाम   

उधर,विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि,उन्हें शासन की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें यह पूछा गया है कि 30 सितंबर तक छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं कराए गए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पत्र का जवाब आज शासन को भेज दिया है और इस संबंध में जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे। स्थिति को देखते हुए परिसर में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version