नैनीताल: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से सोमवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने परीक्षा परिणाम घोषित (Board result) कर दिए हैं। संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दिव्या राजपूत ने इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। साथ ही हाईस्कूल में प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सुभाष इंटर कालेज थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिल्सवाल ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। बोर्ड के आज घोषित किए गए परीक्षाफल (Board result) के अनुसार इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा, जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा और हाईस्कूल परीक्षा 2022 का कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा है।
ये भी पढ़ें..राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 14वीं बार जीता French Open का खिताब,…
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दिव्या राजपूत ने इंटरमीडिएट परीक्षा (Board result) में 500 में 485 यानी कुल 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, जबकि प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर चमोली विवेकानन्द वीएमआईसी मंडलसेरा, बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता और आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर, ऊधमसिंह नगर के छात्र दर्षित चौहान ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483 यान 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
श्रेष्ठता सूची में सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 4773 यानी कुल परीक्षार्थियों के 4.27 रही है। जबकि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25358 यानी 22.70 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 49025 यानी 43.89 प्रतिशत व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 12048 यानी 10.78 प्रतिशत रही है। यह भी बताया गया कि इंटरमीडिएट परीक्षा (Board result) में जनपद रुद्रप्रयाग 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।
जबकि हाईस्कूल परीक्षा 2022 का कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा है। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा है। इसके अलावा प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सुभाष इंटर कालेज थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिल्सवाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 495 यानी 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। जबकि प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में विवेकानंद बीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा ने 492 अंकों यानी 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 7291 यानी 5.70 प्रतिशत, प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 24055 यानी 18.80 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 48194 यानी 37.68 प्रतिशत व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 19488 यानी 15.23 प्रतिशत रही है। जबकि जनपद बागेश्वर ने 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…