महिला पर गोली चलाने वाले सब इंस्पेक्टर का रहस्यमय परिस्थितियों में मिला शव

0
120

लखनऊः राजधानी लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित अपने घर में 40 वर्षीय एक सब-इंस्पेक्टर रहस्यमय परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान जौनपुर के धर्मेंद्र यादव के रूप में हुई है, जो गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में अपने घर पर रह रहा था। वह इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात था।अभी तक उनकी मौत की वजह साफ नहीं है। संबंधित थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें..तालिबान का बड़ा दावा, अमरुल्ला सालेह के घर से 60 लाख डॉलर और 15 किलो सोने के ईंटें कीं जब्त

निलंबित चल रहा था सब-इंस्पेक्टर

बता दें कि सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव पर एक महिला पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया था जिसके बाद उन्हें 20 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया था। वह लगभग एक महीने तक जेल में बंद रहे। गोमती नगर विस्तार स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राजेश द्विवेदी ने कहा कि यादव सोमवार को अपने घर में एक बेड पर बेसुध पड़े मिले। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

गुस्से में आकर एक महिला पर चलाई थी गोली

द्विवेदी ने कहा, “20 अप्रैल को गुस्से में आकर एक महिला पर गोली चलाने का आरोप लगने के बाद वह डिप्रेशन में चला गया था।”पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मृतक के बेड के पास अवसाद के इलाज के लिए निर्धारित गोलियों की एक बोतल मिली थी। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और परिवार के सदस्य उन परिस्थितियों के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं जिनके कारण यह घटना हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)