UP Weather Update, लखनऊः शीतलहर की चपेट में आने से पूरा उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। बर्फीली हवा के साथ घना कोहरा आम जनजीवन पर असर डाल रहा है। यूपी के कई जिलों में भीषण सर्दी का असर पड़ रहा है। शनिवार को मुजफ्फरनगर यूपी का ‘कुल्लू-मनाली’ बन गया। पिछली रात यहां सबसे कम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं कानपुर की तो लगातार तीसरे दिन तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया।
घने कोहरे और गलन से अभी नहीं मिलेगी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है। घने कोहरे और गलन से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम है। रविवार को मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय बताया कि बीते तीन दिन से पश्चिमी मध्य उत्तर प्रदेश के आगरा, चित्रकूट, लखनऊ, शाहजहांपुर, सहारनपुर, एटा, फर्रूखाबाद, फिरोजाबाद, हापुड़,लीगढ़, औरैया,अमरोहा, बदायूं,बांदा,चंदौली, हरदोई, हमीरपुर,हाथरस,जालौन,जौनपुर, कासगंज,कन्नौज,कानपुर देहात,कानपुर नगर,कासगंज, मैनपुरी, मेरठ, मथुरा, उन्नाव, सामली, संभल, पीलीभीत सहित आस-पास के कई जनपद शीत लहर की चपेट में है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एन. सुनील पांडे ने बताया कि जब घना कोहरा और गलन एक दिन तक रहती है तो उसे शीत डे कहा जाता है और जब ऐसा मौसम इससे अधिक समय तक बना रहता है तो उसे शीत लहर कहा जाता है।
ये भी पढ़ें..Weather Update: उत्तर भारत में अभी नहीं मिलेगी शीतलहर से राहत! 4-5 दिनों तक घना कोहरा बढ़ाएगा मुश्किलें
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक यूपी को शीतलहर और घने कोहरे से निजात नहीं मिलने वाली है। शीतलहर के साथ कहीं-कहीं दिन भी काड़के की ठंडे का सामना करना पड़ सकता है। मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, आगरा, अमेठी, औरैया, बांदा, चंदौली,अमरोहा, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, गोंडा।
इसके अलावा गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, महाराजगंज, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुरनगर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, चित्रकूट, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, संत रविदासनगर, उन्नाव, वाराणसी, जालौन, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, मैनपुरी, मथुरा, प्रतापगढ़, प्रयागराज और रायबरेली में हाड़ गलाने वाली ठंड जारी रहेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)