नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2021 की तिथि की घोषणा कर दी है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने देश में कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर 27 जून को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2021 को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
यूपीएससी ने गुरुवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि नॉवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण मौजूदा परिस्थितियों के कारण संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2021 को टाल दिया है। यह परीक्षा 27 जून को आयोजित होनी थी। अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। वर्ष 2021 की सिविल सेवा और वन परीक्षाओं से विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में कुल 822 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।
यह भी पढ़ेंःबिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लाॅकडाउन, मुख्यमंत्री ने दी…
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2021 के लिए 24 मार्च तक आवेदन हुए थे और इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 जून 2021 को होना था, लेकिन कोरोना से भयावह हुई स्थितियों के चलते 27 जून को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित होगी।