Home उत्तर प्रदेश यूपी में तेजी से नीचे आ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 17775...

यूपी में तेजी से नीचे आ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 17775 नये मरीज मिले, 281 लोगों की मौत

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है। प्रदेश सरकार की कोशिशों और लोगों में जागरूकता का अब असर दिखने लगा है। प्रदेश में अब संक्रमण मुक्त लोगों का आंकड़ा बढ़ रहा है, लेकिन अभी भी मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 19425 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। वहीं 17775 नये संक्रमित मिले है। इस तरह प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब तक 204658 हो चुकी है। वहीं राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 281 लोग जिंदगी की जंग हार गये। पूरे प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के चलते 16646 लोगों की मौत हो चुकी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। राजधानी लखनऊ में कोरोना की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हजार से भी नीचे आ गया। राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे के दौरान 856 नये संक्रमित मिले हैं और 2432 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 35 लोगों की मौत भी हुई है।

यह भी पढ़ेंःदस अक्टूबर को होगी यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, कोरोना के चलते…

वहीं मेरठ में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 1070 नये केस सामने आये है और 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं गोरखपुर में 775, वाराणसी में 772, गौतमबुद्धनगर में 747, सहारनपुर में 521, मुरादाबाद में 504, बरेली में 468, कानपुर नगर में 288, प्रयागराज में 240 और आगरा में 190 नये कोरोना मरीज मिले हैं।

Exit mobile version