Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरUPPCS PRE EXAM: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही परीक्षा, दो...

UPPCS PRE EXAM: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही परीक्षा, दो पालियों में होगा एग्जाम

UPPCS PRE EXAM: उत्तर प्रदेश पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर शासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। सभी जिलों में पूरी सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराई जा रही है। प्रदेश के 75 जिलों में कुल 1331 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। प्रत्येक कमरे में दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी सीसीटीवी कैमरों को जोड़कर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से हर अभ्यर्थी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

UPPCS PRE EXAM: दो पालियों में परीक्षा

पीसीएस परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा में 5,76,154 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा। अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। इसके लिए सभी एहतियात बरते जा रहे हैं। अलग-अलग जिलों के आला अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

सुबह परीक्षा से पहले सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली गई। छात्राओं के कानों से बालियां और हाथों से अंगूठियां भी उतरवा ली गईं। हाथों का कलावा भी काट दिया गया। इसके अलावा अभ्यर्थियों के जूते, जैकेट और टोपी गेट पर ही उतरवाकर चेक किए गए। परीक्षा को लेकर पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी अलर्ट पर है।

ये भी पढ़ेंः- UP Board Practical Exam: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल घोषित

UP PCS PRE EXAM: सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा

बता दें कि हाल ही में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी। इसमें पीसीएस-प्री परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए गए थे। कहा गया था कि प्रश्नपत्र लीक न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें