उत्तर प्रदेश Featured

UP Weather Update: यूपी में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड

UP-Weather-Update UP Weather Update, लखनऊः राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का मौसम धीरे-धीरे मौसम सर्द होने लगा है। पहाड़ी इलाकों में जहां इन दिनों बर्फबारी देखने को मिल रही है। तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी अब मौसम तेजी से बदलने लगा है। यूपी में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में अचानक बदलाव आया है।

यूपी के 23 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

राजधानी लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह बारिश हुई। वहीं बारिश के कारण राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में पारा गिर गया है। कई जिलों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। साथ ही चल रही तेज हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि गुरुवार सुबह से लखनऊ, कानपुर अयोध्या, आगरा, जालौन, प्रयागराज, वाराणसी समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई। इससे पहले बुधवार को संभल, बिजनौर, मुजफ्फरनगर में बारिश दर्ज की गई थी। मौसम ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ पंजाब से हरियाणा होते हुए दिल्ली तक समुद्र तल से करीब 5.8 किमी ऊपर पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में है। ये भी पढ़ें..Aaj Ka Rashifal 30 November 2023: इन राशियों को आज होगा आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना

श्रीलंका और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण अंडमान और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक गहरे निम्न दबाव में बदल गया है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने और 30 नवंबर के आसपास दबाव में बदलने की संभावना है। इसके बाद, अगले 48 घंटों के दौरान, इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)