Home उत्तर प्रदेश UP Weather: जालौन में 36 घंटे से हो रही भारी बारिश से...

UP Weather: जालौन में 36 घंटे से हो रही भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित, कई गांवों से संपर्क टूटा

up-weather-update

UP Weather : मानसून उत्तर प्रदेश पर सितंबर के महीने में भी मेहरबान है। बादलों की आवाजाही के बीच यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश जारी है। वहीं जालौन में पिछले 36 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी का पानी ग्रामीण इलाकों में पहुंचने लगा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। कोंच तहसील क्षेत्र के सलैया बुजुर्ग गांव में पहूज नदी का पानी पहुंच गया है। जिससे गांव से मध्य प्रदेश जाने वाला संपर्क मार्ग कट गया है।

चार गांवों से टूटा संपर्क

इसी तरह कालपी तहसील क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे मंगरौल समेत चार गांवों का संपर्क मार्ग कट गया है। जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। बारिश के कारण सड़कें और घरों में पानी भर गया है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है और लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। राहत एवं बचाव कार्य में जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य सरकारी मशीनरी जुटी हुई है। लोगों के लिए भोजन, पेयजल और अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था की जा रही है। निचले इलाकों में एसडीएम और तहसीलदारों का निरीक्षण जारी है।

ये भी पढ़ेंः- Madhya Pradesh News: लगातार बारिश से गिरी किले की दीवार, मलबे में दबे 9 लोग, दो की मौत

UP Weather: यूपी में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को यूपी के 26 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश होगी। 10 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। इसमें मथुरा, आगरा, झांसी, ललितपुर, बिजनौर, हाथरस, रामपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, फर्रुखाबाद शामिल हैं।

वहीं कई इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इतना ही नहीं यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के चलते 12वीं तक के स्कूलों में 12 और 13 सितंबर को छुट्टियां भी घोषित कर दी गई हैं। जालौन, ललितपुर, हाथरस, झांसी, आगरा और एटा समेत कई जिलों में आज और कल स्कूलों में छुट्टी है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील भी जारी की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version