Mp Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश थमने का नाम ही नही ले रही है। तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
इन 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी
- भिंड
- शिवपुरी
- अशोकनगर
- विदिशा
- रायसेन
- सागर
जबकि भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 29 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। बता दें, तेज बारिश के चलते आज भोपाल में 5वीं क्लास और राजगढ़, सागर, गुना, शिवपुरी, मुरैना और भिंड में 8वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, लो प्रेशर एरिया अब डिप्रेशन में बदल गया है। मानसून ट्रफ भी डिप्रेशन से गुजर रहा है। दक्षिण गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना है। इन तीन सिस्टम की वजह से बारिश का दौर बना हुआ है। अगले 24 घंटे के दौरान कुछ जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें, प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा पार हो गया है। औसत 37.3 इंच के मुकाबले 39.1 इंच बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में 54.64 इंच हुई है। दूसरे नंबर पर सिवनी जिला है। यहां अब तक 53 इंच पानी गिर चुका है। 24 घंटे में ही यहां 4-4 इंच पानी बरस गया। वहीं भोपाल, सागर, श्योपुर और छिंदवाड़ा में 47 इंच, डिंडौरी, रायसेन-नर्मदापुरम में 46 इंच, बालाघाट में 45 इंच से अधिक बारिश हुई।
ये भी पढ़ें: Sanjauli Mosque Dispute: पुलिस के एक्शन से भड़के कारोबारी, एसपी को सस्पेंड करने की मांग
Mp Weather Update 50 गांवों में अलर्ट जारी
इससे पहले, बुधवार को 28 जिलों में तेज बारिश हुई। बांध-तालाब ओवरफ्लो हो गए। नदियां उफनाने से दमोह, सिवनी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, शिवपुरी जिले में बाढ़ के हालात बन गए। प्रदेश में अब तक कोटे से 4.9 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है। इस वजह से 50 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।